Pakistan ने T20 WC 2022 के पहले semi final में New Zealand को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस जीत के साथ Pakistan की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंच गई है जहां उसका सामना इंग्लैंड बनाम भारत के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से रविवार को होगा। New Zealand ने Pakistan के खिलाफ T20 WC 2022 semi final में बुधवार को चार विकेट पर 152 रन बनाया।