बड़े पापा की गोद में दिखीं कात्यायनी यादव… मंत्री तेजप्रताप यादव ने भतीजी कात्यायनी के साथ इंस्टा पर एक रील शेयर की है। इसमें वो कात्यायनी को गोद में लिए दिख रहे हैं। पापा तेजस्वी यादव बेटी को लाड कर रहे हैं। वीडियो में कात्यायनी ने पीच कलर का ड्रेस पहन रखी है और वो बहुत क्यूट लग रही हैं… इंस्टा पर इस रील को शेयर करते हुए बड़े पापा तेजप्रताप यादव ने भतीजी और भाई के लिए एक प्यारभरा नोट शेयर...
महिला आरक्षण पर 'INDIA' वालों के साथ आईं माया, इस मांग पर सब अड़े!