Hindi Newsवीडियो बिहार विवादित बयान ने बदले नीतीश के तेवर! पत्रकारों को दूर से ही कर लिया प्रणाम

विवादित बयान ने बदले नीतीश के तेवर! पत्रकारों को दूर से ही कर लिया प्रणाम

Prashant MahtoDelhiTue, 14 Nov 2023 09:17 PM

बिहार के मुख्यंमत्री नीतीश कुमार के सितारे इन दिनों गर्दिश में नजर आ रहे है जहां विधानसभा में महिलाओं को लेकर दिए गए अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं वहीं रही सही कसर जीतन राम मांझी को लेकर उनके शब्दों ने पूरी कर दी अब तो आलम ये है कि अब उन्होंने खुद मीडिया से किनारा करना भी शुरू कर लिया है जो नीतीश कुमार मीडिया के चहते हुआ करते थे अचानक से उससे दूर भागने लगे है यहां तक कि जब नीतीश कुमार से रिपोटर्स ने पूछा कि आप आज कल हम लोगों से नाराज क्यों चल रहे हैं इसका जवाब देने के बजाय नीतीश दोनों हाथ जोड़कर झुक...