Hindi Newsवीडियो भोजपुरी नीलम गिरी और शिल्पी राज का नया धमाका 'बथुअवा के साग'

नीलम गिरी और शिल्पी राज का नया धमाका 'बथुअवा के साग'

Avinash SinghDelhiFri, 14 Jan 2022 11:04 PM

सोशल मीडिया में अपने नए नए वीडियोज से आग लगने वाली ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनके बनाए हुए इंस्टाग्राम रिल्स बहुत जल्दी ही वायरल हो जाते हैं। जो दर्शकों को खूब पसंद आते हैं। वही ट्रेंडिंग सिंगर के नाम से मशहूर हो चुकी शिल्पी राज भी किसी से कम नहीं है उनकी भी सोशल मीडिया में गजब की फैन फॉलोइंग हैं। जिसके चलते उनके गाने यूट्यूब पर ट्रेंड करते हैं। अब एक बार फिर से शिल्पी राज और नीलम गिरी का नया सॉन्ग 'बथुअवा के साग' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिससे दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। गाने में नीलम गिरी का पारंपरिक परिधान बहुत ही अच्छा लग रहा है। वही गाने के बीच बीच में शिल्पी राज भी वेस्टर्न लुक में नजर आ रही हैं। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'बथुअवा के साग' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। सॉन्ग को सिंगर शिल्पी राज ने गाया है। इस सॉन्ग में ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी ने परफॉर्म किया है। गीत विजय चौहान ने लिखा...