समर सिंह का धमाकेदार भोजपुरी गाना 'भैंस बेच के चुम्मा लेंगे'

देसी स्टार समर सिंह चुम्मा पर एक बवाल सांग लेकर आए हैं जिसमें वह भैंस बेच के चुम्मा लेने की बात कर रहे हैं। समर सिंह के इस नए सांग का नाम है "भैंस बेच के चुम्मा लेंगे" जो स्पीड रिकार्ड्स भोजपुरी से रिलीज हुआ है। इस गाने में समर सिंह और उनकी ऎक्ट्रेस के लटकों-झटकों से दर्शक मदहोश हुए जा रहे हैं। देसी स्टार समर सिंह के धांसू वीडियो सांग "भैंस बेच के चुम्मा लेंगे" में ऎक्ट्रेस प्रियंका शर्मा के जलवे फैन्स को क्रेजी बना रहे हैं।भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह अपने आप मे एक लाजवाब सिंगर हैं यही वजह है कि उन के सामने कोई टिक नहीं पाता है। उनके फैन्स उनके गानों को खूब लाइक करते हैं यही वजह है कि उनके गाने घँटों में मिलियंस व्यूज हासिल करते हैं। उनके बहुप्रतीक्षित धमाल सांग "भैंस बेच के चुम्मा लेंगे" को खूब बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसका टीज़र जारी होते ही लोग गाने का इंतजार कर रहे थे। समर सिंह इसमे अद्भुत लुक में बेहद स्मार्ट लग रहे हैं वहीं गाने में समर सिंह की ऎक्ट्रेस प्रियंका शर्मा बेहद ग्लैमरस और हॉट लग रही हैं। दोनों का डांस...