भोजपुरी गाना 'संईया सुधर जईता' रिलीज के साथ ही हिट हो गया है। इस गाने को प्रमोद लाल यादव ने अपनी आवाज दी है। गाने के बोल विवेक गाजीपुरी ने लिखे हैं और म्यूजिक का निर्देशन अजीत विश्वकर्मा ने दिया है, वहीं गाने का निर्देशन गोविंद प्रजापति ने किया है।
राहुल हलचल और त्रिशा कर मधु का भोजपुरी धमाका 'आरा से अरवल जालु'