भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार और रिकॉर्ड मशीन पवन सिंह ने जब अपने बर्थडे पर नए साल 2022 का पहला सांग अपने सभी फैन्स दर्शकों के लिए लेकर आए तो फैन्स ने भी उनके गाने को हाथों हाथ ले लिया। नए साल में नया धमाल मचाते हुए पवन सिंह के इस धमाकेदार गाने आ जईहे 5 के को सिर्फ 1 दिन में 1 करोड़ लोगों ने देखा और पसन्द किया। जिस तरह पवन सिंह ने दर्शकों को अपने जन्मदिन का तोहफा अपने गाने के रूप में दिया तो वही दर्शकों ने भी रिटर्न गिफ्ट देते हुए गाने को 10 मिलियन यानी 1 करोड़ बार देख मारा हैं। पावर स्टार पवन सिंह की इस गाने में हेलीकॉप्टर से एंट्री होती है। भोजपुरी गीतों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब भोजपुरी सांग मे हेलीकॉप्टर शॉट्स का इस्तेमाल किया गया। बेहद महंगे बजट के साथ और भव्य रूप से फ़िल्माया गया यह सांग जेपी स्टार पिक्चर्स के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है। सांग में पवन सिंह के साथ ब्यूटिफुल और ग्लैमरस हीरोइन डिम्पल सिंह नजर आ रही हैं। उनका जबरदस्त जलवा और डांस गाने को हाई प्रोफाइल बना देता है। उमा शंकर प्रसाद द्वारा निर्मित सांग के निर्देशक मनोज...
पवन सिंह ने बयां किया दिल का दर्द, देखें गाना ‘जिंदगी 2 मुलाकात’