निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी ने एक बार फिर से गाने ‘नई झुलनी के छईयां’ में धमाल मचा दिया। दोनों पर्दे पर जब भी साथ आते हैं दर्शक खूब पसंद करते हैं। गाने में जहां निरहुआ का शरारती अंदाज देखने को मिलता है वहीं आम्रपाली दुबे की अदाएं तो हैं हीं कातिलाना।
आम्रपाली और निरहुआ के रोमांटिक भोजपुरी गाने 'कटोरे-कटोरे' का वीडियो