Hindi Newsवीडियो भोजपुरी हाइ क्लास नीलम गिरी ने उड़ाई पति की कमाई, खुशबू तिवारी केटी का 'राजा के कमाई' हुआ वायरल

हाइ क्लास नीलम गिरी ने उड़ाई पति की कमाई, खुशबू तिवारी केटी का 'राजा के कमाई' हुआ वायरल

Avinash SinghDelhiMon, 10 Jan 2022 10:23 PM

भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस सिंगर खूशबू तिवारी केटी ने कम समय में ही इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। वे अपनी मधुर और जादुईभरी आवाज से सभी को अपना दीवाना बना लेती हैं। सोशल मीडिया में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। उनका कोई भी म्यूजिक वीडियो आता है तो धमाल मचा जाता है। ऐसे में अब उनका नया भोजपुरी सॉन्ग 'राजा के कमाई' रिलीज कर दिया गया है। उनके इस सॉन्ग को भोजपुरी इंडस्ट्री एक्सप्रेशन्स क्वीन, बाबुल फिल्म की बिट्टू यानि कि नीलम गिरी पर फिल्माया गया है। इसमें ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी पिंक और काली साड़ी में गजब की दिख रही हैं। जैसा का गाने का टाइटल है 'राजा के कमाई' वैसे ही वे अपने पति की कमाई को लुटाती हुई नजर आ रही है। लेकिन कुछ भी कहिये इस सॉन्ग को भी नीलम गिरी ने अपने डांस लाखों दर्शकों के दिलों पर छुरिया चला दीं हैं। अपनी क्यूट मुस्कान से सभी को अपना दीवाना बना देने वाली अदाकार नीलम गिरी ने गजब की परफॉर्मेंस दी है। नीलम गिरी और खुशबू तिवारी KT की सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में फैन फॉलोइंग है। दोनों ही सोशल मीडिया में काफी ज्यादा एक्टिव रहती...