उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में पुलिस ने दलित लापता युवती का शव बरामद किया. जिस बेरहमी से उस युवती की हत्या की गई..उसे सुन कर किसी की भी आत्मा सिहर जाएगी. बताया जा रहा है कि पहले युवती की हत्या की गई.फिर उसकी आंखें निकाल दी गईं..साथ ही शरीर पर कई तरह के जख्म भी हैं.