Hindi Newsवीडियो गैलरीAtul Subhash Case में पत्नी Nikita के घर पहुंची मीडिया, भड़के घरवाले

Atul Subhash Case में पत्नी Nikita के घर पहुंची मीडिया, भड़के घरवाले

Prity Nagpalलाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 08:07 PM

अतुल सुभाष के जाने देने के बाद पुलिस ने पत्नी निकिता स‍िंघान‍िय और उनके घरवालों पर FIR दर्ज की गई… इसके बाद जब मीड‍िया कर्मि‍यों ने उनके मामले में उनका पक्ष जानने की कोशि‍श की, बात करने की कोशि‍श की, तो उन्होंने बात करने से साफ इनकार कर दिया।