Hindi Newsवीडियो धर्म आज का राशिफल: 30 अगस्त को वृषभ राशि वालों का पराक्रम लाएगा रंग

आज का राशिफल: 30 अगस्त को वृषभ राशि वालों का पराक्रम लाएगा रंग

Saumya TiwariDelhiFri, 30 Aug 2024 08:06 AM

मेष राशि- भूमि भवन और वाहन की खरीदारी संभव है. रुपये- पैसों और लेनदेन को लेकर थोड़ी कलह भी हो सकती है इसलिए सावधान रहें. प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्छी रहेगी. व्यापार की स्थिति भी अच्छी है. हरी वस्तु का दान करें. वृष राशि- आज आपका पराक्रम रंग लाएगा और रोजी व रोजगार में तरक्की होगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा और प्रेम संबंध अच्छे रहेंगे. संतान पक्ष की तरफ से सहयोग मिलेगा. व्यापारिक स्थितियां बहुत अच्छी हैं और नये व्यापार की शुरुआत भी हो सकती है. मिथुन राशि- धन बढ़ेगा और कुटुंब में सुख और समृद्धि आएगी. शब्द साधक की तरह व्यवहार करेंगे. स्वास्थ्य प्रेम और व्यापार की स्थितियां बहुत अच्छी हैं. प्रेम संबंध भी अच्छे रहेंगे. हरी वस्तु को अपने पास रखना शुभ...