YouTuber was brutally beaten inside hemkunt express ac coach after complained for overcharged watch video शिकायत करना जुर्म है! ट्रेन के एसी कोच में यूट्यूबर को पेंट्री वालों ने कूट दिया,VIDEO, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़YouTuber was brutally beaten inside hemkunt express ac coach after complained for overcharged watch video

शिकायत करना जुर्म है! ट्रेन के एसी कोच में यूट्यूबर को पेंट्री वालों ने कूट दिया,VIDEO

एक यूट्यूबर को ट्रेन के पेंट्री टीम से ज्यादा पैसे लेने पर आपत्ति जताना भारी पड़ गया। खाने-पीने की चीजों की ज्यादा कीमत चार्ज करने की शिकायत रेलवे से करने पर गुस्साए पेंट्री वालों ने शख्स की कुटाई कर दी।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, ऋषिकेशThu, 8 May 2025 12:32 PM
share Share
Follow Us on
शिकायत करना जुर्म है! ट्रेन के एसी कोच में यूट्यूबर को पेंट्री वालों ने कूट दिया,VIDEO

आप,हम जैसे न जाने कितने लोग ट्रेन में यात्रा करते हैं,समस्या होने पर या शिकायत करने पर उसे ठीक भी किया जाता है। अगर हम आपसे कहें कि ट्रेन में शिकायत करने पर आपकी मार भी हो सकती है,तो आपको हैरानी होगी। एक यूट्यूबर को ट्रेन के पेंट्री टीम से ज्यादा पैसे लेने पर आपत्ति जताना भारी पड़ गया। खाने-पीने की चीजों की ज्यादा कीमत चार्ज करने की शिकायत रेलवे से करने पर गुस्साए पेंट्री वालों ने शख्स की कुटाई कर दी। हेमकुंट एक्सप्रेस के एसी कोच के अंदर हुई इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आते ही रेल सेवा ने भी कड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लाख का भारी जुर्माना लगाया है।

क्या है पूरी घटना?

घटना 6 मई की है। यूट्यूबर विशाल शर्मा हेमकुंट एक्सप्रेस में सवार हुए,जो ऋषिकेश और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलती है। उन्होंने अपने थर्ड एसी कोच के अंदर पानी की एक बोतल खरीदते हुए खुद का वीडियो बनाया। IRCTC के पेंट्री कर्मचारियों को केवल ₹15 की अनुमोदित कीमत पर रेल नीर पानी की बोतलें बेचने की अनुमति है। हालांकि,विशाल शर्मा को वंडर एक्वा की एक बोतल दी गई और कहा कि इसकी कीमत 20 रुपये है। जब उन्होंने आपत्ति जताई,तो पानी की बोतल बेचने वाले विक्रेता ने उनसे कहा:"यही मिला है सर।" बाद में,ट्रैवल व्लॉगर ने ₹20 में कॉफी खरीदते हुए भी खुद का वीडियो बनाया। कॉफी का ओरिजनल दाम ₹10 प्रति कप है। रेलवे की ओर से फिक्स ₹40 के बजाय ₹50 में नूडल्स खरीदे।

शिकायत और हमला

विशाल ने रेल मदद ऐप पर शिकायत दर्ज कराई जिसमें कहा गया था कि यात्रा के दौरान उनसे ज्यादा पैसे लिए गए थे। इसके बाद जो हुआ,वह किसी के लिए भी हैरान करने वाला था। पेंट्री वालों ने शिकायत से गुस्सा होकर उन पर धावा बोल दिया और मांग की कि वह अपनी बर्थ से नीचे उतरें। यात्री कैमरे पर हमले को कैद करने में कामयाब रहा। उनके वीडियो में कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं।

हरे रंग की पोलो शर्ट पहने हुए एक व्यक्ति सबसे ज्यादा आवाज उठा रहा था,जो बार-बार शर्मा से अपनी बर्थ से नीचे उतरने की मांग कर रहा था। समूह ने उनसे कहा, "नीचे आओ। नीचे आओ बुला रहे हैं। जबकि वह बार-बार नीचे उतरने से इनकार कर रहे थे। शर्मा लगातार कहते रहे कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। केवल उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है,लेकिन पेंट्री वाले नहीं माने।

जब यूट्यूबर ने बार-बार उनकी बात मानने से इनकार कर दिया,तो उन्होंने उसे नीचे खींचने की कोशिश की। हमले के चौंकाने वाले फुटेज में एक व्यक्ति उसकी बर्थ पर चढ़कर उसकी टांग खींचता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद वीडियो अचानक कट गया और शर्मा ने सदमे में चिल्लाया। शायद कुछ मिनटों बाद उन्होंने फिर से रिकॉर्डिंग शुरू की और दिखाया कि हमले में उन्हें कैसे चोट लगी और उनके कपड़े फाड़ दिए गए। शर्मा ने अपने हमले का वीडियो एक्स और यूट्यूब पर पोस्ट किया और रेलवे अधिकारियों से मामले की जांच करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा,"जब मैंने ट्रेन में पेंट्री द्वारा ज़्यादा पैसे लेने की शिकायत की,तो मुझे मारने की कोशिश की गई।"

रेलवे सेवा ने कहा है,"इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है। कैटरर पर ₹5 लाख का जुर्माना लगाया गया है। जीआरपी,कठुआ द्वारा एक एफआईआर दर्ज की गई है। मामले पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जांच के नतीजे के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।" आईआरसीटीसी ने उनके पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि मामले को आगे बढ़ाया जा रहा है। आईआरसीटीसी के आधिकारिक एक्स हैंडल ने पोस्ट किया, "सर,आवश्यक तत्काल कार्रवाई के लिए इसे संबंधित अधिकारी को भेजा जा रहा है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।