Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़You invited trouble by picking up an unknown video call this is the new trick of cyber thugs

अनजान वीडियो कॉल उठाकर मुसीबत बुलाई, साइबर ठगों की यह है नई चाल

  • कॉल उठने के बाद कुछ देर स्क्रीन पर कुछ नजर नहीं आया। उधर से एक लड़की की आवाज आ रही थी। जो मुझसे मेरा हाल चाल पूछ रही थी। करीब दो मिनट तक हम दोनों के बीच नॉर्मल बात हुई।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानSat, 11 Jan 2025 08:34 AM
share Share
Follow Us on

मैं व्हाट्सऐप पर अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल से बड़ी मुसीबत में फंस गया कि लगा जिंदगी बर्बाद हो गई। साइबर ठगों ने मुझे सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाया। मुझे बदनाम करने की धमकी देकर 04 लाख रुपये ठग लिए। अब सोचता हूं काश मैं भयभीत न हुआ होता, तो मेरी मेहनत की कमाई बच जाती।

यह बात करीब एक साल पुरानी है। रविवार का दिन था, मैं घर पर अकेला बैठा मोबाइल चला रहा था। इस बीच मुझे एक अनजान व्हाट्सऐप नंबर से हाई... लिखा हुआ मैसेज प्राप्त हुआ। नंबर पर किसी लड़की की डिस्प्ले पिक (डीपी) लगी थी। तो मैंने रिप्लाई में हेलो.. लिख दिया। कुछ ही सेकेंड में उसका वीडियो कॉल आ गया।

कॉल उठने के बाद कुछ देर स्क्रीन पर कुछ नजर नहीं आया। उधर से एक लड़की की आवाज आ रही थी। जो मुझसे मेरा हाल चाल पूछ रही थी। करीब दो मिनट तक हम दोनों के बीच नॉर्मल बात हुई। अचानक बात करने वाली लड़की मुझे नजर आने लगी। यह देख मेरी आंखें फटी की फटी रह गए। वीडियो कॉल में लड़की आपत्तिजनक स्थिति में थी।

मैंने सकपकाते हुए उससे पूछा आप कौन हैं, तो उसने मुझसे दोस्ती का प्रस्ताव रखा। कहा, आप से दोस्ती करने के लिए फोन किया है। इससे पहले मैं फोन काटता उसने आपत्तिजनक बातें शुरू कर दी। दोस्तों से उधार मांगे, लोन लिया: ठग ने तीसरे दिन मुझे दोबारा से मैसेज किया। मैं जाल में फंस चुका था तो अब और रुपये मांगे गए। इस बार उन्होंने मुझसे 3.50 लाख रुपये की डिमांड की।

(जैसा की नाम नहीं बताने की शर्त पर दून निवासी व्यक्ति ने हिन्दुस्तान को बताया)

मैं जाल में फंस चुका था

शाम के समय उसी नंबर से मुझे एक वीडियो क्लिप मिली। मैंने जैसे ही डाउनलोड किया तो मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई थी। दोपहर में जिस युवती से मैंने बात की थी, उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग एडिट कर मुझे भेजी गई थी। वीडियो में मेरा चेहरा साफ नजर आ रहा था। मैंने वीडियो डिलीट करने का अनुरोध किया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। मैं पूरी रात इसके बारे में सोचता रहा।

फिर कीमत चुकाने की बारी आई

दूसरे दिन करीब 10 बजे उसी नंबर से व्हाट्सऐप पर मैसेज प्राप्त हुआ। वीडियो डिलीट करने की एवज में मुझसे 50 हजार रुपये की डिमांड की गई। न देने पर वीडियो इंटरनेट पर डालने की धमकी दी गई।

आत्महत्या करने का मन बना लिया था

चार लाख रुपये देने के बाद भी साइबर ठग मुझसे और रुपये की डिमांड कर रहे थे। ऐसे में मैंने रुपये देने से साफ इनकार कर दिया। मैं डिप्रेशन में जा रहा था, समाज के भय से आत्महत्या तक करने की सोच ली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें