Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Woman raped after finding her alone at home youth absconds after threatening her with murder

घर में अकेला पाकर महिला किया रेप, मर्डर की धमकी देकर युवक फरार

  • आरोप है कि युवक ने डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने उसे हत्या की धमकी दी। आरोपी मौके से फरार हो गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया।

घर में अकेला पाकर महिला किया रेप, मर्डर की धमकी देकर युवक फरार
Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, हरिद्वार, हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 10:54 AM
हमें फॉलो करें

 

घर में घुसकर महिला से का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला रविवार देररात कोतवाली रानीपुर पहुंची। महिला ने पुलिस को जानकारी दी कि वह घर पर अकेली थी। इसी दौरान विवेक निवासी विष्णु लोक कॉलोनी उसके घर में घुस आया। 

आरोप है कि युवक ने डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने उसे हत्या की धमकी दी। आरोपी मौके से फरार हो गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया। 

कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि महिला का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। बताया कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें भी बनाईं हैं। दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को दबोच लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें