देहरादून में महिला असिस्टेंट प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट कर 19 लाख हड़पे, 3 महीने तक घर में रहीं बंद
woman assistant professor digitally arrested 19 lakh rupees looted Dehradun she confined to her house for 3 months

देहरादून में एक प्राइवेट निजी विश्वविद्यालय की महिला असिस्टेंट प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट बताकर साइबर ठगों ने 18.50 रुपये ठग लिए। महिला को आरोपियों ने तीन महीने तक डिजिटल अरेस्ट बताकर ठगी की। इस दौरान महिला को घर से निकलने दिया गया, लेकिन किसी को इस बारे में जिक्र करने पर गिरफ्तार करने की बात कही गई।
शिकायत पर कैंट कोतवाली पुलिस ने मंगलवार शाम को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक दूसरे केस, शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर लाखों रुपयों की धोखाधड़की की गई है।असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रिया कुमारी सिंह पंडितवाड़ी में रहती हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि जनवरी 2025 के आखिर में उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया और दावा किया कि उनके आधार कार्ड का उपयोग अवैध गतिविधियों जैसे किसी अन्य महिला को ब्लैकमेल करने के लिए सिम कार्ड लेने में किया गया है।
शुरुआत में डॉ. प्रिया ने इसे फर्जी कॉल समझकर नजरअंदाज किया। बार-बार कॉल और दबाव बनाने पर वह डर गईं। ठगों ने वीडियो कॉल के जरिए उन्हें इस मामले से बचाने की बात कही। इसके बाद ठगों ने कहा कि उन्होंने डीबी स्टॉक केस में डॉ. प्रिया का नाम जोड़ा। डराया कि उनके दस्तावेज से खुले खाते में इस केस में रकम का लेनदेन हुआ।
ठगों ने फर्जी दस्तावेज भेजकर डिजिटल अरेस्ट किए जाने की बात कहकर डॉ. प्रिया को डराया। इसके बाद ठगों ने उन्हें हर दो घंटे में अपनी गतिविधियों और स्थान की जानकारी देने के लिए मजबूर किया। खुद को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बताने वाली एक महिला भी वीडियो कॉल पर डरातीं। कैंट इंस्पेक्टर केसी भट्ट ने बताया कि पीड़ित महिला प्रोफेसर की शिकायत पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 8.31 लाख की ठगी
देहरादून में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर साइबर ठगों ने दून के व्यक्ति से 8.31 लाख रुपये की ठगी की। पीड़ित रविंद्र सिंह बुमराह निवासी एमडीडीए कॉलोनी आईएसबीटी की शिकायत पर पटेलनगर कोतवाली में साइबर ठगी का केस दर्ज किया गया है। दूसरी ओर, जमीन बेचने की डील कर 4.51 लाख रुपये हड़पने के आरोपी के खिलाफ रायपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
मोनू कुमार निवासी विन्डसर कोर्ट, सहस्त्रधारा रोड ने कहा कि उन्होंने 16 दिसंबर 2024 को फिरोज अली के साथ डांडा धोरण स्थित 83 गज जमीन का सौदा 8.50 लाख रुपये में किया था। उन्होंने फिरोज अली को 4.56 लाख रुपये का अग्रिम भुगतान किया। बाद फिरोज अली ने टालमटोल शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।