Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Winter starts in Uttarakhand First Snowfall this seasson in Badrinath Kedarnath and Hemkund sahib

उत्तराखंड में ठंड की दस्तक, बदरी-केदारनाथ और हेमकुंड में सीजन की पहली बर्फबारी

संक्षेप: उत्तराखंड में ठंड ने दस्तक दे दी है। बदरीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब की ऊंची चोटियों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। श्रद्धालुओं ने बर्फबारी का आनंद लिया।

Mon, 6 Oct 2025 03:43 PMGaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयाग/ चमोली
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में ठंड की दस्तक, बदरी-केदारनाथ और हेमकुंड में सीजन की पहली बर्फबारी

Snowfall in Uttarakhand: उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम ने करवट ले ली है। सोमवार को बदरीनाथ, केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में इस सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो गई, जिससे पहाड़ों में सर्दी ने दस्तक दे दी है। दोपहर करीब 1:30 बजे से केदारनाथ की पहाड़ियों पर बर्फ गिरनी शुरू हुई, जिसके बाद आसपास का नजारा सफेद चादर में लिपट गया।

आज और कल भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी की थी कि 6 और 7 अक्टूबर को उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और कई जिलों में बारिश हो सकती है। केदारनाथ में बर्फबारी के बाद जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे ऊनी कपड़े, रेनकोट और जरूरी सामान साथ लेकर ही यात्रा करें, ताकि किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड आ रहे सैलानियों को चेतावनी, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट; ट्रैकिंग बंद

बदरीनाथ धाम की चोटियों में सीजन की पहली बर्फबारी

बदरीनाथ धाम में भी मौसम ने रुख बदल लिया है। सोमवार दोपहर बाद से धाम के आसपास की ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो गई। नर नारायण पर्वत, उर्वशी पर्वत, माणा गांव और आसपास की पहाड़ियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गईं, जिससे पूरा क्षेत्र बेहद मनमोहक दृश्य में बदल गया। बदरीनाथ धाम में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और ठंड का असर बढ़ने लगा है, जबकि बर्फबारी से श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला।

हेमकुंड में बर्फबारी

इधर, हेमकुंड साहिब में भी मौसम ने अचानक करवट ली और दोपहर बाद हल्की बर्फबारी शुरू हो गई। इससे पूरे क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है और वातावरण में एक अलग रौनक दिखाई दी। यह इस सीजन की पहली बर्फबारी है, जिससे हेमकुंड की घाटी ने भी बर्फ की पतली परत ओढ़ ली है।

गौरतलब है कि सिखों के प्रमुख तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 10 अक्टूबर को बंद होने जा रहे हैं। उससे पहले बर्फबारी ने यात्रा को और मनमोहक बना दिया है। फिलहाल हेमकुंड में बर्फ गिरने का सिलसिला जारी है और अगर रातभर यह जारी रहा तो मंगलवार तक क्षेत्र में मोटी बर्फ की परत जमने की संभावना है।

Gaurav Kala

लेखक के बारे में

Gaurav Kala
गौरव काला को नेशनल, राजनीति, अंतरराष्ट्रीय, क्राइम और वायरल समाचार लिखना पसंद हैं। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में 10 साल कार्य का अनुभव। लाइव हिन्दुस्तान से पहले अमर उजाला, दैनिक जागरण और ईटीवी भारत जैसे मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। इन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।