Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Voter list work in civic bodies of Uttarakhand will start on this day know the date

उत्तराखंड के निकायों में वोटर लिस्ट का काम इस दिन होगा शुरू, जानिए क्या है तारीख

  • इस बाबत संबंधित डीएम को निर्देश जारी किए गए हैं। प्रदेश सरकार की तैयारियों की बात करें तो अभी तक 102 निकायों में 91 में परिसीमन और ओबीसी सर्वे का काम पूरा हो चुका है। जबकि 11 निकायों में ओबीसी सर्वे और मतदाता सूचियों के प्रकाशन का काम अधूरा है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 05:01 AM
share Share

उत्तराखंड सरकार ने नैनीताल हाईकोर्ट हाईकोर्ट में शपथ पत्र देकर 10 नवंबर तक नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करने के साथ-साथ निर्वाचन प्रक्रिया 25 दिसंबर तक पूरी करने की बात कही है। 

इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने आठ नवंबर तक वोटर लिस्ट फाइनल करने का कार्यक्रम जारी किया है। इस बाबत संबंधित डीएम को निर्देश जारी किए गए हैं। प्रदेश सरकार की तैयारियों की बात करें तो अभी तक 102 निकायों में 91 में परिसीमन और ओबीसी सर्वे का काम पूरा हो चुका है। 

जबकि 11 निकायों में ओबीसी सर्वे और मतदाता सूचियों के प्रकाशन का काम अधूरा है। राज्य निर्वाचन आयोग की मानें तो तय समय में यह काम पूरा लिया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन नामावलियों का जनसामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन का समय आठ नवंबर तय किया है।

दून में नई मतदाता सूची 10 अक्तूबर तक बनेगी

देहरादून में अब वार्ड वार नए परिसीमन के हिसाब से वोटर लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसे 10 अक्तूबर तक पूरा किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल ने इसके निर्देश दिए हैं। उन्होंने मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण निर्धारित समय पर करने के लिए कहा है। 25 सितम्बर को नई मतदाता सूची प्रकाशित होगी। तीन अक्तूबर को आपत्तियां ली जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें