ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरजिला क्रिकेट लीग में सोमवार को लगे छह शतक

जिला क्रिकेट लीग में सोमवार को लगे छह शतक

देहरादून। कार्यालय संवाददाता 74 वें जिला क्रिकेट लीग में सोमवार को हुए मुकाबलों में ब्रदर्स क्लब, आयुष एकेडमी, निम्बस एकेडमी, सोनाक्षी स्पोर्ट्स, गुरुकुल एकेडमी ने अपने अपने मैच जीत लिए। लीग में...

जिला क्रिकेट लीग में सोमवार को लगे छह शतक
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनMon, 09 May 2022 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

74 वें जिला क्रिकेट लीग में सोमवार को हुए मुकाबलों में ब्रदर्स क्लब, आयुष एकेडमी, निम्बस एकेडमी, सोनाक्षी स्पोर्ट्स, गुरुकुल एकेडमी ने अपने अपने मैच जीत लिए। लीग में सोमवार को छह खिलाड़ियों ने शतक जमाए।

के ए डिवीजन के दून बलूनी ग्राउंड में हुए पहले मैच में ब्रदर्स क्लब ने मॉम्स क्रिकेट एकेडमी को 5 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए मॉम क्रिकेट एकेडमी ने 34 ओवर में 117 रन बनाए। सक्षम ने पांच विकेट लिए। जवाब में ब्रदर्स क्लब ने 20 ओवर में ही 5 विकेट खोकर 120 रन बना कर मैच जीत लिया। आयुष क्रिकेट अकादमी ग्राउंड-एक में हुए ए डिवीजन के दूसरे मैच में आयुष क्रिकेट एकेडमी ने ए थ्री स्पोर्ट्स क्लब को सात विकेट से हरा दिया। ए थ्री क्लब ने 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 260 रन बनाए। हिमांशु त्यागी ने 56, शिवम बलूनी ने 56 रन बनाए। जवाब में आयुष एकेडमी ने पूर्वांश ध्रुव ने 113, अभिषेक बर्तवाल के 109 रनों की बदौलत 39 वें ओवर में ही मैच जीत लिया। ए डिवीजन के आयुष एकेदमी के दूसरे ग्राउंड में हुए तीसरे मैच में निम्बस एकेडमी ने तनुष एकेडमी को 71 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए निम्बस ने 50 ओवर में 278 रन बनाए। प्रियांशु खंडूड़ी ने 100 रन बनाए। जवाब में तनुष एकेडमी 42 ओवर में 207 रन पर ही आउट हो गई। अस्मित क्रिकेट अकादमी में हुए ए डिवीजन के चौथे मैच में नेशनल स्कूल ऑफ क्रिकेट ने दून स्ट्राइकर क्रिकेट क्लब को 81 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए नेशनल स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 294 रन बनाए। राज्यवर्द्धन सिंह ने 121 रन बनाए। जवाब में दून स्ट्राइकर 37 ओवर में 213 रन पर ऑल आउट हो गई। हर्ष विक्रम ने 3 विकेट लिए। मॉम्स रायवाला में हुए ए डिवीजन के पांचवे मैच में गुरुकुल एकेडमी ने पुरोहित एकेडमी को 3 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए पुरोहित एकेडमी ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 292 का स्कोर खड़ा किया। हैप्पी कश्यप ने नॉट आउट 103 रन बनाए। प्रताप ने 3 विकेट लिए। जवाब में गुरुकुल एकेडमी 49 ओवर में 7 विकेट पर 296 रन बना कर मैच जीत लिया। नकुल वर्मा ने 132 रन बनाए। जीएसआर क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में हुए बी डिवीजन के पहले मैच में सोनाक्षी स्पोर्ट्स में स्पेनिश एकेडमी को 136 रन से हरा दिया। सोनाक्षी स्पोर्ट्स ने 48 ओवर में 281 रन बनाए। प्रियांशु ने 54 और गगन चौरसिया ने 72 रन बनाए। जवाब में स्पेनिश क्रिकेट एकेडमी 30 ओवर में 145 रन ही बना सकी। सत्यम चौहान ने तीन विकेट लिए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें