ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरछठे नवरात्र पर मां कात्यायनी की पूजा अर्चना

छठे नवरात्र पर मां कात्यायनी की पूजा अर्चना

शारदीय नवरात्र पर धार्मिक माहौल बढ़ता जा रहा है। घरों से लेकर माता के दरबारों तक मां शेरावाली के जयकारों की गूंज मची हुई है। छठें नवरात्र पर क्षेत्र में दुर्गा माता के छष्टम स्वरूप कात्यायनी मां की...

छठे नवरात्र पर मां कात्यायनी की पूजा अर्चना
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरMon, 15 Oct 2018 05:47 PM
ऐप पर पढ़ें

शारदीय नवरात्र पर घरों से लेकर माता के दरबारों तक मां शेरावाली के जयकारों की गूंज मची हुई है। छठें नवरात्र पर क्षेत्र में दुर्गा माता के छष्टम स्वरूप कात्यायनी मां की पूजा अर्चना की गई। देवी मंदिरों में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। मां दुर्गा के नौ दिवसीय नवरात्र में छठे नवरात्र पर क्षेत्र के हर घर और देवी मंदिरों में मां कात्यायनी की पूजा अर्चना हुई। भक्तों ने लहंगा, चुनरी, ध्वजा, नारियल, धूप, दीप, नैवेद्य आदि समर्पित कर मां की अराधना की। दिनभर मां के जयकारों से मंदिर गूंजते रहे। क्षेत्र के एनफील्ड स्थित दुर्गा मंदिर, रसुलपुर, लक्ष्मणपुर, डाकपत्थर, अंबाडी, हरिपुर, बाड़वाला, हरबर्टपुर, धर्मावाला, ढकरानी, ढालीपुर, धर्मावाला, सभावाला, प्रतितपुर, रुद्रपुर, केदारावाला, जस्सोवाला, जमनीपुर, सहसपुर, सेलाकुई, झाझरा, सुद्धोवाला आदि देवी मंदिरों में मां के दर्शन को दिनभर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। व्रतधारियों ने घरों में मां की पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ अर्जित किया। मंदिरों और घरों में देर रात तक महिलाएं भजन कीर्तन करती रही। एनफील्ड मंदिर में शाम होते ही महिलाओं ने भजन र्कीतन का आयोजन कर मां का गुणगान किया। मां मुरादे पुरी करदे, हलवा बांटूगी.., आए तेरे नवराते मैय्या.., भर दे झोली मेरी मां शेरावाली.. आदि भजन प्रस्तुत कर महिलाओं ने मंदिर का माहौल भक्ति से भर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें