World AIDS Day Poster Competition Raises Awareness at Veer Shaheed College एड्स दिवस के तहत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsWorld AIDS Day Poster Competition Raises Awareness at Veer Shaheed College

एड्स दिवस के तहत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

विकासनगर में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर वीर शहीद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीएड विभाग में ‘टेक द राइट पाथ, माई हेल्थ, माई राइट’ थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों ने एड्स के...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरTue, 3 Dec 2024 06:32 PM
share Share
Follow Us on
एड्स दिवस के तहत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। विश्व एड्स दिवस के तहत सोमवार को वीर शहीद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर के बीएड विभाग में एड्स दिवस की थीम ‘टेक द राइट पाथ, माई हेल्थ, माई राइट पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बीएड प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों ने पोस्टरों के माध्यम से समाज में एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया। संदेश दिया कि बिना जागरूकता के एड्स समाज के लिए कितना घातक एवं जानलेवा है। छात्रों ने पोस्टर के माध्यम से संदेश दिया कि अगर हमें अपने समाज एवं देश को एड्स मुक्त बनाना है तो लोगों को बिना झिझक इसके बारे में बात करनी होगी एवं एक-दूसरे को जागरूक करना होगा। प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं में शिवानी, निकिता, लक्ष्मी, रेनू, अदीबा, आस्था, सीमा, तनुजा, आरती,अमीषा, नीरज एवं अंशुल आदि रहे। इस दौरान प्रिंसी कर्णवाल, डॉ. कविता बडोला, दीपमाला, जेपी नौगाईं, अभिषेक गौड़ एवं विमल डबराल आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।