ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरएकलव्य स्कूल में कार्यशाला सम्पन्न

एकलव्य स्कूल में कार्यशाला सम्पन्न

एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार को सम्पन्न हुई। अंतिम दिन बतौर मुख्य अतिथि जनजाति कल्याण के निदेशक बीआर टम्टा ने छात्र-छात्राओं से कार्यशाला में प्राप्त ज्ञान का...

एकलव्य स्कूल में कार्यशाला सम्पन्न
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरFri, 29 Mar 2019 05:59 PM
ऐप पर पढ़ें

कालसी। हमारे संवाददाताएकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार को सम्पन्न हुई। अंतिम दिन बतौर मुख्य अतिथि जनजाति कल्याण के निदेशक बीआर टम्टा ने छात्र-छात्राओं से कार्यशाला में प्राप्त ज्ञान का लाभ उठाने की बात कही। तीन दिवसीय मेगा वर्कशॉप में छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में जनजाति कल्याण निदेशक बीआर टम्टा ने छात्र-छात्राओं को भविष्य निर्माण के गुर सिखाये। उन्होंने शिविर में प्राप्त ज्ञान का लाभ भी जीवन में उठाने की बात कही। प्राचार्य डॉ. जीसी बडोनी ने बताया कि तीन दिवसीय शिविर में छात्र-छात्राओं को कला, संगीत, नृत्य, कैंडल मेंकिंग, तीरंदाजी आदि का प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमें छात्र-छात्राओं ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया है। बताया कि वर्कशॉप का उद्देश्य छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास करना है। इस मौके पर सुधा पैन्यूली, भीम सिंह नेगी, सचिन चमोली, नितिन कुमार, अतुल काला, दीपिका डबराल, सुषमा नेगी, अमिता रावत, नीरज मेहता आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें