ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगररंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ शिविर का समापन

रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ शिविर का समापन

श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। हरिद्वार-लक्ष्मणझूला मार्ग पर स्थित संत...

रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ शिविर का समापन
हिन्दुस्तान टीम,रिषिकेषThu, 31 Mar 2022 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। हरिद्वार-लक्ष्मणझूला मार्ग पर स्थित संत कबीर चौराहा आश्रम मुनिकीरेती में चल रहे कार्यक्रम के अंतिम दिन गुरुवार को कला संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर दिनेश चंद्र गोस्वामी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, महंत कपिल महाराज अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कहा कि शिक्षा के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वयंसेवकों के कंधों पर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का दायित्व है। विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। श्री देव सुमन विवि के को-ऑर्डिनेटर डा. गौरव वार्ष्णेय, डा. धीरेंद्र यादव ने स्वच्‍छता और सामाजिक कार्य के लिए बढ़-चढ़कर भाग लेने को कहा। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. अशोक कुमार मेंदोला ने पॉलीथिन उन्मूलन , नशा मुक्ति, प्रौढ़ शिक्षा, साक्षरता, डिजिटल शिक्षा, बाल शिक्षा, सड़क सुरक्षा, मतदाता जागरूकता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, मलिन बस्ती में स्वच्छता अभियान, प्लांटेशन, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कार्यक्रम की जानकारी दी। मौक पर छात्र निजाम आलम, अमित रतूड़ी, पीयूष जोशी, मनीषा, सृष्टि आर्य, कोमल शर्मा को पुरस्कृत किया। संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा. प्रीति खंडूड़ी, डा. पारुल मिश्रा ने किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें