खैर के पेड़ काटने की दी सूचना
चोहड़पु़र रेंज क्षेत्र के अंतर्गत अजीतनगर भीमावाला में लकड़ी तस्करों ने खैर के दो पेड़ काट डाले। इस मामले में स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग की...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSun, 01 Nov 2020 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें
विकासनगर। हमारे संवाददाता
चोहड़पु़र रेंज के अंतर्गत अजीतनगर भीमावाला में लकड़ी तस्करों ने खैर के दो पेड़ काटने की स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। रेंज अधिकारी अयमुद्दीन ने बताया कि खैर का एक छोटा पेड़ कटा मिला। मामले की जांच की जा रही है। बाग का मालिक मौके पर नहीं मिला है। सोमवार को बाग के मालिक को बुलाया जायेगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
