ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरवाटर स्पोटर्स व योगा के साथ गंगा उत्सव कार्यक्रम शुरू

वाटर स्पोटर्स व योगा के साथ गंगा उत्सव कार्यक्रम शुरू

उत्तरकाशी, संवाददाता त्तरकाशी, संवाददाता वाटर स्पोर्ट्स एवं योगा के साथ तीन दिवसीय गंगा उत्सव कार्यक्रम गुरूवार को विधिवत रूप से शुरू हो गया।...

वाटर स्पोटर्स व योगा के साथ गंगा उत्सव कार्यक्रम शुरू
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रप्रयागThu, 24 Nov 2022 03:40 PM
ऐप पर पढ़ें

वाटर स्पोर्ट्स एवं योगा के साथ तीन दिवसीय गंगा उत्सव कार्यक्रम गुरुवार को विधिवत रूप से शुरू हो गया। कार्यक्रम के पहले दिन केदारघाट समीप योगा कार्यक्रम एवं जोशियाड़ा बैराज में वाटर स्पोर्ट्स क्याकिंग और मनेरा स्टेडियम में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस मौके पर सीडीओ गौरव कुमार ने कहा कि योग जहां शरीर को चुस्त और दुरुस्त रखता है। वहीं मानसिक तनाव को भी दूर करता है। योग हर नागरिक को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।

जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में गुरुवार को शुरू हुए गंगा उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीओ गौरव कुमार एवं अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर योगा स्थल केदारघाट पर सुबह से ही लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। योगा करने के लिए लोगों द्वारा अपनी सीट सुबह से ही आरक्षित कर ली थी। इस दौरान सीडीओ गौरव कुमार सहित एडीएम तीर्थ पाल सहित बड़ी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी भाग लिया और योग किया। जबकि जोशियाड़ा वैराज में वाटर स्पोर्ट्स क्याकिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें स्थानीय लोगों ने बढचढ़कर प्रतिभाग किया। इस मौके पर गंगा विचार मंच के प्रांत संयोजक लोकेंद्र बिष्ट,ने बताया कि गंगा उत्सव कार्यक्रम का आगाज हो गया है। कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को 10 से 12 बजे तक भटवाड़ी से चिन्यालीसौड़ के बीच गंगा किनारे स्वछता अभियान चलाया जाएगा। जिसमें विद्यालय के छात्र- छात्राओं जनप्रतिनिधियों एवं विकास खंड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने सांय के समय होने वाली गंगा आरती में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील की। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र शर्मा,पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा सहित योग प्रशिक्षक व अन्य लोग उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें