ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरनवाबगढ के वार्ड तीन व चार में पानी का संकट

नवाबगढ के वार्ड तीन व चार में पानी का संकट

विकासनगर बाजार से सटे नवाबगढ गांव के वार्ड संख्या तीन व चार में पिछले पांच दिनों से पेयजल की आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। गांव में पानी की आपूर्ति न होने से लोग परेशान हैं। बूंद बूंद पानी के लिए तरस...

नवाबगढ के वार्ड तीन व चार में पानी का संकट
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरWed, 01 May 2019 05:47 PM
ऐप पर पढ़ें

टैंकर से करनी पड़ रही है पेयजल की आपूर्तिविकासनगर। कार्यालय संवाददाताविकासनगर बाजार से सटे नवाबगढ़ गांव के वार्ड संख्या तीन और चार में पिछले पांच दिनों से पेयजल की आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। गांव में पानी की आपूर्ति न होने से लोग परेशान हैं। बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे लोगों को टैंकर से जलापूर्ति करनी पड़ रही है। जिसमें लोगों को पीने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि पेयजल आपूर्ति शीघ्र सुचारु नहीं की जाती तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।नवाबगढ़ गांव के वार्ड संख्या तीन और चार में पिछले चार दिनों से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है। गांव में जलापूर्ति के लिए जल संस्थान टैंकर से जलापूर्ति करा रहा है। लेकिन टैंकर से जलापूर्ति पर्याप्त मात्रा में नहीं हो रहा है। जिससे लोगों को नहर से पानी ढोना पड़ रहा है। ग्रामीण वार्ड सदस्य जाबिर मलिक, राशीद साजिद, मुस्तकीम, बसीम नईम, अनीरा, मीना,अंजुम, सुल्ताना आदि का कहना है कि जलापूर्ति न होने से ग्रामीण परेशान हैं। कहा कि कई बार जल संस्थान के अधिकारियों को जलापूर्ति सुचारु करने के लिए कहा गया, लेकिन विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे ग्रामीणों को बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि आग उगलती गर्मी के मौसम में पानी की आपूर्ति न होने से उन्हे नहर से पानी ढोना पड़ रहा है। जिसमें उन्हे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने शीघ्र जलापूर्ति न होने पर जल संस्थान कार्यालय पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उधर जल संस्थान के एसडीओ एपी सिंह का कहना है कि बिजली आपूर्ति सुचारु न होने से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। बताया कि बिजली की आपूर्ति सुचारु करा दी गयी है। जिसके बाद सभी जगह जलापूर्ति सुचारु कर दी जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें