आदूवाला और जुडली में पेयजल किल्लत को लेकर लोगों का प्रदर्शन
बल्लूपुर-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य के दौरान पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से आदूवाला, जुडली में एक सप्ताह से पेयजल किल्लत बनी हुई है।

बल्लूपुर-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माण कार्य के दौरान पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से आदूवाला, जुडली में एक सप्ताह से पेयजल किल्लत बनी हुई है। प्रभावित ग्रामीणों ने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत की गई, लेकिन विभाग ने आज तक समस्या का समाधान नहीं किया। कहा कि संबंधित अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों और उनके बेजुबान पशुओं को भुगतना पड़ रहा है। पेयजल किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जल्द पीने का पानी मुहैया कराने की मांग की है। इन दिनों बल्लूपुर-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य चल रहा है। सड़क निर्माण कार्य के दौरान अक्सर पेयजल लाइन और किसानों के खेतों को सिंचाई का पानी मुहैया कराने वाली नहरें क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। इस बार एक सप्ताह पहले आदूवाला, जुडली गांव में पेयजल आपूर्ति करने वाली पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से एक हजार की आबादी पीने के पानी के लिए तरस रही है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह से घरों में लगे नल सूखे हुए हैं। लाइन क्षतिग्रस्त होने से पानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही बर्बाद हो रहा है। पानी के अभाव में ग्रामीणों का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। प्रदर्शन करने वालो में सुरेश कुमार, गोपाल सिंह, बलबीर सिंह, पूरन चौहान, प्रेम सिंह, भोपाल सिंह, जगत सिंह, मोहन सिंह थापा आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।