ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरजल निकासी नहीं होने पर अनशन की चेतावनी

जल निकासी नहीं होने पर अनशन की चेतावनी

लक्सर तहसील के दरगाहपुर गांव के कपिल कुमार गोयल ने पिछले महीने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया था कि उनके गांव में जल निकासी का कोई इंतजाम नहीं...

जल निकासी नहीं होने पर अनशन की चेतावनी
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 07 Aug 2022 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

लक्सर तहसील के दरगाहपुर गांव के कपिल कुमार गोयल ने पिछले महीने एसडीएम को शिकायत पत्र देकर बताया था कि उनके गांव में जल निकासी का कोई इंतजाम नहीं है। इसके चलते घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों और ग्रामीणों के काफी पुराने बने मकानों में भर रहा है। कपिल ने गांव के गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था करने की मांग एसडीएम से की थी। आरोप है कि दो हफ्ते बाद भी प्रशासन ने इस ओर कोई कार्य नहीं किया। कपिल ने अगले एक सप्ताह में कार्रवाई न होने पर गांव के गंदे पानी में बैठकर भूख हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें