ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरव्यासी परियोजना प्रभावितों ने सीएम से की कार्रवाई की मांग

व्यासी परियोजना प्रभावितों ने सीएम से की कार्रवाई की मांग

व्यासी जल विद्युत परियोजना के प्रभावित गांव भदोगी के ग्रामीणों ने निर्माणदाई संस्था पर स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं देने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की है। ग्रामीणों ने सीएम से...

व्यासी परियोजना प्रभावितों ने सीएम से की कार्रवाई की मांग
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरThu, 01 Oct 2020 08:01 PM
ऐप पर पढ़ें

व्यासी जल विद्युत परियोजना के प्रभावित गांव भदोगी के ग्रामीणों ने निर्माणदाई संस्था पर स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं देने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की है। ग्रामीणों ने सीएम से कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्ण रूप से विस्थापित और आंशिक तौर पर विस्थापित कुछ काश्तकारों को अभी तक अनुदान, अनुग्रह राशि नहीं दी गई है। इसके साथ ही कृषि मजदूरी से भी वंचित रखा गया है। बताया कि कुछ निर्माणदाई संस्थाएं स्थानीय लोगों से रोजगार छीनकर बाहरी लोगों को रोजगार दे रही हैं, जिससे स्थानीय युवा बेरोजगार हो रहे हैं। स्थानीय लोगों की कृषि भूमि परियोजना के लिए अधिग्रहित किए जाने के कारण लोग खेती भी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में परियोजना निर्माण कार्य में रोजगार नहीं मिलने पर उनके सामने परिवार के भरण पोषण का संकट पैदा हो गया है। बताया कि परियोजना क्षेत्र के प्रभावित गांव कांडोई, भदोगी, भाईला, टापर, उदियाखेत में सुरंग निर्माण के दौरान हुए बारुदी विस्फोट से ग्रामीणों के मकानों को नुकसान हुआ था। जिसकी मरम्मत के लिए भी निर्माणदाई संस्था की ओर से उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से उचित कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन पर उप प्रधान सुरेश सिंह नेगी, राकेश भारद्वाज आदि के हस्ताक्षर हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें