ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरपछूवादून से जौनसार तक धूमधाम से मनी विश्वकर्मा जयंती

पछूवादून से जौनसार तक धूमधाम से मनी विश्वकर्मा जयंती

देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती पछुवादून से जौनसार तक धूमधाम से मनाई गई। औद्योगिक इकाईयों सहित विद्युत परियोजनाओं व तकनीकि संस्थानों में विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा व औजारों की पूजा अर्चना...

देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती पछुवादून से जौनसार तक धूमधाम से मनाई गई। औद्योगिक इकाईयों सहित विद्युत परियोजनाओं व तकनीकि संस्थानों में विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा व औजारों की पूजा अर्चना...
1/ 3देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती पछुवादून से जौनसार तक धूमधाम से मनाई गई। औद्योगिक इकाईयों सहित विद्युत परियोजनाओं व तकनीकि संस्थानों में विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा व औजारों की पूजा अर्चना...
देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती पछुवादून से जौनसार तक धूमधाम से मनाई गई। औद्योगिक इकाईयों सहित विद्युत परियोजनाओं व तकनीकि संस्थानों में विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा व औजारों की पूजा अर्चना...
2/ 3देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती पछुवादून से जौनसार तक धूमधाम से मनाई गई। औद्योगिक इकाईयों सहित विद्युत परियोजनाओं व तकनीकि संस्थानों में विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा व औजारों की पूजा अर्चना...
देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती पछुवादून से जौनसार तक धूमधाम से मनाई गई। औद्योगिक इकाईयों सहित विद्युत परियोजनाओं व तकनीकि संस्थानों में विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा व औजारों की पूजा अर्चना...
3/ 3देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती पछुवादून से जौनसार तक धूमधाम से मनाई गई। औद्योगिक इकाईयों सहित विद्युत परियोजनाओं व तकनीकि संस्थानों में विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा व औजारों की पूजा अर्चना...
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरMon, 17 Sep 2018 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती पछुवादून से जौनसार तक धूमधाम से मनाई गई। औद्योगिक इकाईयों सहित विद्युत परियोजनाओं व तकनीकी संस्थानों में विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा और औजारों की पूजा अर्चना हुई। जगह-जगह विशाल भंडारों का आयोजन भी हुआ। सोमवार सुबह से ही क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा की जयंती की धूम रही। औद्योगिक इकाईयों से लेकर विद्युत परियोजनाओं, टैक्सी यूनियन, बॉडी जिम और तकनीकी संस्थानों में विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी मशीनों और औजारों की पूजा अर्चना की। डाकपत्थर बैराज पर कर्मचारियों और अधिकारियों ने विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया। विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर अरविंद चौरसिया, विनित कुमार, राकेश शर्मा, डीके पंत, प्रताप राम, रुद्रराम, नवीन कुमार वर्मा, विशन सिंह रावत, पंकज सिंह रावत, जॉनी गुलेरिया, आशु कुमार, अब्दुल सत्तार, सतनाम सिंह, अजय कुमार, लक्ष्मण सिंह, गुड्डू चौहान, रवि चौहान, सुनील मैठाणी, शुभम नेगी आदि मौजूद रहे। वहीं, ऊर्जा निगम कार्यालय और सहसपुर बिजली उप केंद्र में के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई। इस दौरान मशीनों की पूजा अर्चना के साथ हवन यज्ञ का आयोजन हुआ। इसमें कर्मचारियों ने आहुति डालकर विश्व शांति की कामना की। पूजा अर्चना के बाद कार्यालय में प्रसाद वितरण हुआ। इस मौके पर ईई एसके गुप्ता, एसडीओ अश्वनी कुमार, जेई त्रिभुवन यादव, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे। टैक्सी यूनियन ने मनाई जयंतीनगर पालिका क्षेत्र अंर्तगत एक्सचेंज रोड पर टैक्सी यूनियन ने विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई। गाड़ी चालकों और यूनियन पदाधिकारियों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की मन्नतें मांगी। इस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर प्रदीप कुमार, रोशन यादव, जवाहर सिंह, सलमान, अनिल, नवाब खान, सत्तार आदि मौजूद रहे। चकराता में भी धूमधाम से मनी जयंती..चकराता। भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर चकराता क्षेत्र के सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में विशेष पूजा अर्चना हुई। भगवान विश्वकर्मा के साथ श्रद्धालुओं ने अपनी मशीनों और औजारों की पूजा अर्चना की। केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग कार्यालय, ऊर्जा निगम कार्यालय में हवन यज्ञ का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर सहायक अभियंता सुधांशु नैथानी, हरजिंदर पाल सिंह, पप्पू राणा, पंकज जैन, जगदीश रावत, सरदार सिंह, जयपला सिंह, भोपाल सिंह, अनिल, शूरवीर सिंह, सोनू ठाकुर, गुड्डू आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें