ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरलो वोल्टेज से परेशान ग्रामीणों ने लगाई मुख्यमंत्री से गुहार

लो वोल्टेज से परेशान ग्रामीणों ने लगाई मुख्यमंत्री से गुहार

लंबे समय से लो वोल्टेज की मार झेल रहे लोहारी के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर जल्द समस्या के समधान की मांग की...

लो वोल्टेज से परेशान ग्रामीणों ने लगाई मुख्यमंत्री से गुहार
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरTue, 23 Oct 2018 05:47 PM
ऐप पर पढ़ें

लंबे समय से लो वोल्टेज की मार झेल रहे लोहारी के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर जल्द समस्या के समधान की मांग की है। मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामसभा लोहरी में लम्बे समय से लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। इसके बाबत वह कई बार विभाग से मांग भी कर चुके हैं। लेकिन, उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बताया कि लो वोल्टेज के चलते 100 वाट का बल्ब भी मोमबत्ती की तरह रोशनी दे रहा है। इतना ही नहीं, बिजली से चलने वाले अन्य संयंत्र टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि मात्र शोपीस का काम कर रहे हैं। इससे लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। बताया कि गांव में 46 कनेक्शन हैं। उसके बावजूद, गांव का ट्रांसफार्मर करीब डेढ़ किलोमीटर दूर लगाया गया है। इसके चलते ही गांव में लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। बताया कि लाईन की दूरी कम होने के कारण आए रोज लाईट टूट भी जाती है। जिससे ग्रामीणों को कई-कई दिनों तक अंधेरे में ही रहना पड़ता है। उन्होंने मुख्यमंत्री का ध्यान अपनी ओर खिंचते हुए जल्द गांव के निकट ट्रांसफार्मर लगवाने के साथ उसका लोड भी बढ़वाने की मांग की है। पत्र भेजने वालों में उप प्रधान सब्बो देवी, शेर सिंह चौहान, रणजीत, जीत सिंह, फतेह सिंह, शुरवीर सिंह, किशन सिंह, फकीरु, कुंवर सिंह, कुम्पाल, भारती, राम सिंह, मातवर सिंह, श्याम सिंह राणा आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें