ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरनशे के खिलाफ सड़कों पर उतरे हरिपुर के ग्रामीण

नशे के खिलाफ सड़कों पर उतरे हरिपुर के ग्रामीण

नशे ओर इसके कारोबार के खिलाफ हरिपुर क्षेत्र के समाजसेवी सड़कों पर उतर आए हैं। सोमवार सुबह उन्होंने हरिपुर बाजार व गांव में जन संपर्क कर दुकानदारों व ग्रामीणों को नशे के खिलाफ जागरुक...

नशे के खिलाफ सड़कों पर उतरे हरिपुर के ग्रामीण
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरMon, 27 Jan 2020 06:12 PM
ऐप पर पढ़ें

कालसी। हमारे संवाददातानशे और इसके कारोबार के खिलाफ हरिपुर क्षेत्र के समाजसेवी सड़कों पर उतर आए हैं। सोमवार सुबह उन्होंने हरिपुर बाजार व गांव में जन संपर्क कर दुकानदारों व ग्रामीणों को नशे के खिलाफ जागरूक किया। इस दौरान एक नशा विरोधी संगठन का गठन भी किया गया। सोमवार सुबह हरिपुर में आयोजित स्थानीय जन प्रतिनिधियों और युवाओं की बैठक में नशे के खिलाफ लड़ाई का निर्णय लिया गया। समाज सेवी मुराद हसन ने कहा कि क्षेत्र में लगातार नशा ओर नशे का कारोबार बढ़ रहा है। उन्होंने स्थानीय युवाओं व जनप्रतिनिधियों से इस लड़ाई में सहयोग निभाने की अपील भी की। इस दौरान सर्वसम्मति से नशे के खिलाफ एक संगठन का गठन किया गया। इसमें मुराद हसन, जवाहर चकित, सुरेश ररावत, नौखेज खान, पूरण चंद, सिकंदर तोमर, प्रियंका, आरती देवी, सूरत सिंह, वीरेन्द्र सिंह, श्रीचंद व सुनील को सदस्य बनाया गया। इसके बाद समिति सदस्यों ने मुख्य बाजार से लेकर ग्रामीण इलाके तक जनसंपर्क किया। इसमें ग्रामीणों को नशे के खिलाफ जागरुक किया गया। इतना ही नहीं, समिति ने दुकानदारों व नशेड़ियों को चेतावनी भी दी कि यदि, कोई भी दुकानदार या व्यक्ति नशा करते हुए या बेचते हुए पाया गया, तो उसे पकड़कर पुलिस प्रशासन के सुपुर्द किया जाएगा। इस मौके पर रुकसार, लायक राम, मीमो देवी, आरती, जटिया आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें