ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरशीशमबाड़ा धरना स्थल पर पहुंचे विधायक को ग्रामीणों ने जमकर खरीखोटी सुनाई

शीशमबाड़ा धरना स्थल पर पहुंचे विधायक को ग्रामीणों ने जमकर खरीखोटी सुनाई

शीशमबाड़ा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों का बेमियादी आंदोलन जारी है। ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सहसपुर के विधायक धरना स्थल पर...

शीशमबाड़ा धरना स्थल पर पहुंचे विधायक को ग्रामीणों ने जमकर खरीखोटी सुनाई
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरThu, 23 Jan 2020 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

शीशमबाड़ा प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों का बेमियादी आंदोलन जारी है। ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सहसपुर के विधायक धरना स्थल पर पहुंच गये। ग्रामीणों ने विधायक से प्लांट शिफ्ट करने को लेकर सवाल किये। जिस पर विधायक ने कहा कि जमीन तलाशी जा रही है।

कहा कि शासन स्तर पर प्लांट को अन्यत्र शिफ्ट करने को लेकर वार्ता की जायेगी। जिस पर आंदोलनकारी ग्रामीण भड़क गये और विधायक को ग्रामीणों ने जमकर खरीखोटी सुनाई।शीशमबाड़ा प्लांट को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन 110वें दिन भी जारी रहा। एसडीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने कूड़े के वाहनों को नहीं रोका। गुरुवार को सहसपुर के विधायक सहदेव सिंह पुंडीर धरना स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों का हालचाल जाना। लेकिन ग्रामीणों ने हालचाल के बजाय विधायक से प्लांट को अन्यत्र शिफ्ट करने को लेकर सवाल खड़े कर दिए। जिस पर विधायक कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाये। कहा कि जल्द आंदोलनकारियों को नगर आयुक्त से मिलायेंगे। नगर आयुक्त शिफ्ट करने की बात कहते हैं तो प्लांट को शिफ्ट किया जायेगा। अन्यथा शासन स्तर पर प्लांट को हटाने के लिए वार्ता की जायेगी। विधायक की बात को सुनकर ग्रामीणों का पारा चढ़ गया और विधायक को जमकर खरीखोटी सुनाई। कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है। ऐसे में विधायक यदि प्लांट शिफ्ट नहीं करवा सकते तो फिर क्षेत्र का क्या होगा। धरना प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों में राजेश शर्मा, निरंजन चौहान, सतपाल, आशा रावत, सपना शर्मा, कुसुम भट्ट, पूनम पंवार, नीलम थापा, रीता शर्मा, रेखा भट्ट, सुशीला सेमवाल, सुधीर रावत, संदीप भंडारी, दीपा जोशी, नीति पंवार, नीलम थापा, सीएम जोशी, शशि कुमार, मिठ्ठनलाल, बीना बमराड़ा, रेवा देवी जुयाल, सुमित्रा सती, नीमा जोशी, आशा मैंदोला, सुमाली बिष्ट, ममता त्यागी, आशा चौहान, आहना रावत, कमला नेगी, सुमित्रा रावत, मनीष झा, जब्बार, मोनू, शमशाद, दिलशाद, शराफत अली, बीरा चौहान, नीलम नेगी, कोशल्या, गणेश रतूडी, अनिल भट्ट, सोनियां जुयाल आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें