Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरVikasnagar Police Arrests Minor s Rapist Under POCSO Act

नाबालिग को चाकू दिखाकर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर पुलिस ने नाबालिग को जबरन स्कूटी में बिठाकर चाकू के बल पर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ बीएनएस एवं पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल...

नाबालिग को चाकू दिखाकर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरFri, 9 Aug 2024 11:21 AM
हमें फॉलो करें

नाबालिग को जबरन स्कूटी में बिठाने और चाकू के बल पर दुष्कर्म के आरोपी को विकासनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ बीएसएन एवं पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कोतवाल राजेश शाह ने बतया कि कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने शिकायत की थी। बताया कि उसकी 17 वर्षीय भतीजी सुबह दस बजे विकासनग से पैदल अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान अनश पुत्र यूसुफ निवासी अंबाडी विकासनगर ने उसे डरा-धमकाकर अपने स्कूटी में बिठा लिया। आरोप लगाया कि इसके बाद आरोपी ने चाकू दिखाकर उसे जान की मारने की धमकी दी और डाकपत्थर ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म किया। मामले समुदाय विशेष से जुड़ा होने के कारण आरोपी के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के साथ ही पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराया। इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। टीमों ने शुक्रवार को आरोपी अनस पुत्र यूसुफ निवासी वार्ड नंबर एक अंबाउी डाकपत्थर को अंबाड़ी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें