ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरउद्यान मंत्री ने दिए किसानों की आय दोगुना करने के निर्देश

उद्यान मंत्री ने दिए किसानों की आय दोगुना करने के निर्देश

उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने को आपरेटिव फेडरेशन के रेशम कोया बाजार सेलाकुई का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेशम कोया बाजार के नीलामी स्थल पर उत्पादकों की ओर से तैयार किए कोया रेशम की नीलामी की...

उद्यान मंत्री ने दिए किसानों की आय दोगुना करने के निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरFri, 13 Apr 2018 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने को आपरेटिव फेडरेशन के रेशम कोया बाजार सेलाकुई का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेशम कोया बाजार के नीलामी स्थल पर उत्पादकों की ओर से तैयार किए कोया रेशम की नीलामी की कार्रवाई देखी। साथ ही मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को रेशम का उत्पादन बढ़ाने व कीट पालकों की आय दोगुनी कराने को तकनीकी जानकारी देने के निर्देश भी दिए।उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने रेशम फेडरेशन द्वारा संचालित धागाकरण इकाई का निरीक्षण किया। धागाकरण इकाई में रीलिंग, री रिलिंग कार्य, हॉट वाटर सप्लाई के लिए स्थापित सोलर इकाई का निरीक्षण किया। इस दौरान उद्यान मंत्री ने रेशम फेडरेशन के अधिकारी कर्मचारियों, केंद्रीय रेशम बोर्ड के वैज्ञानिकों की बैठक ली। बैठक में योजनाओं को व्यापक प्रचार प्रसार करने, कीट पालकों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने और सरकार की ओर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उद्यान मंत्री ने कहा कि रेशम उद्योग में स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र के कास्तकारों को जागरूक करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उपाध्यक्ष रेशम फेडरेशन अब्दुल रज्जाक, निदेशक आनंद कुमार यादव, प्रबंध निदेशक ईरा उप्रेती, डॉ. पंकज तिवारी, डीसी जोश, केंद्रीय रेशम बोर्ड के प्रदीप कुमार, सहायक निदेशक रेशम नरेश कुमार, प्रेमलाल,सुरेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें