ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरकिसानों की नगदी फसलें समय से मंडी पहुंचेंगी

किसानों की नगदी फसलें समय से मंडी पहुंचेंगी

खत शैली आजीविका बहुउद्देशीय स्वायत्त सहकारिता के तहत किसानों की नगदी फसलों को मंडी तक समय पर पहुंचाने के लिए वाहन खरीद लिया गया...

किसानों की नगदी फसलें समय से मंडी पहुंचेंगी
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरThu, 30 Aug 2018 06:57 PM
ऐप पर पढ़ें

खत शैली आजीविका बहुउद्देशीय स्वायत्त सहकारिता के तहत किसानों की नगदी फसलों को मंडी तक समय पर पहुंचाने के लिए वाहन खरीद लिया गया है।गुरुवार सुबह अपर सचिव ग्राम्य विकास डॉ. राम विलास यादव ने इस व्यावसायिक वाहन को हरी झंडी दिखाकर समूहों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि स्वायत्त सहकारिता से किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने की कोशिशें जारी हैं। इस खरीद का उद्देश्य किसानों की नगदी उपजों को समय से मंडी तक पहुंचाकर उनकी आर्थिकी सुधारना है। इस मौके पर प्रभागीय परियोजना प्रबंधक बीके भट्ट, बबीता चौहान, संजीव चौहान, निशा, डीपी गैरोला, अजय तिवारी, कपिल, रईस अहमद और संजय सक्सेना मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें