ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरट्रीटमेंट प्लांट में दूसरे दिन भी नहीं घुसने दिए वाहन

ट्रीटमेंट प्लांट में दूसरे दिन भी नहीं घुसने दिए वाहन

पछुवादून जन कल्याण संगठन का धरना-प्रदर्शन

ट्रीटमेंट प्लांट में दूसरे दिन भी  नहीं घुसने दिए वाहन
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSun, 24 Jun 2018 06:44 PM
ऐप पर पढ़ें

शीशमबाड़ा स्थित ट्रीटमेंट प्लांट के खिलाफ पछुवादून जन कल्याण संगठन का धरना- प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। पछुवादून जन कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने दूसरे दिन भी कूड़े के वाहनों को प्लांट में नहीं घुसने दिया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने शनिवार से कूड़े के वाहनों को प्लांट में नहीं घुसने दिया। जिससे सभावाला मार्ग पर ढाई दर्जन से अधिक कूड़े के वाहनों की लाइन लगी है। संगठन ने चेतावनी दी है कि तब तक कूड़े के वाहनों को प्लांट में नहीं घुसने दिया जायेगा जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है।पछुवादून जन कल्याण संगठन ने शनिवार से शीशमबाड़ा ट्रीटमेंट प्लांट के खिलाफ बेमियादी आंदोलन शुरू किया है। संगठन के कार्यकर्ता प्लांट के गेट के बाहर धरना- प्रदर्शन कर रहे हैं। संगठन के कार्यकर्ताओं ने शासन, प्रशासन, नगर निगम व रैम्को कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। पछुवादून जन कल्याण संगठन के सचिव रविंद्र भट्ट का कहना है कि प्रशासन, रैम्को कंपनी व नगर निगम लगातार जनता को धोखा दे रहे हैं। बताया कि पिछले बार दस मई से चार जून तक आंदोलन किया। रात दिन के धरने के चलते शनिवार से कूड़े का एक भी वाहन प्लांट में कूड़ा नहीं डाल पाया। करीब ढाई दर्जन से अधिक कूड़े के वाहन प्लांट के बाहर सभावाला रोड पर कतार में खड़े हैं। प्रदर्शनकारियों में पारस थापा, रजनी चतुर्वेंदी, प्रेमसिंह नेगी, रमेश चंद्र बमराड़ा, जगदीश पाल, तीरथ गैरोला, मकरसिंह नेगी, सुनीता कैंत्यूरा, राधा, शशिलता, विमला रौथाण, रेवती जुयाल, पुष्पा, सुनीता सकलानी, उमा, बीना बमराड़ा, चंपा, रेखा, सरिता, मुन्नी, शिव देवी आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें