ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरढकरानी गांव की बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पास

ढकरानी गांव की बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पास

ग्राम पंचायत ढकरनी के पंचायत सदस्यों की बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गये। ग्राम प्रधान ने समस्त सदस्यों के प्रस्तावों पर सहमति जताते हुए गांव के विकास पर जोर...

ढकरानी गांव की बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पास
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSun, 12 Jul 2020 03:30 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्राम पंचायत ढकरनी के पंचायत सदस्यों की बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए। ग्राम प्रधान ने समस्त सदस्यों के प्रस्तावों पर सहमति जताते हुए गांव के विकास पर जोर दिया। रविवार सुबह पंचायत घर में आयोजित बैठक में समस्त वार्ड सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में प्रमुख रूप से पंचायत के विकास कार्यों पर चर्चा हुई। जिसके बाद सर्वसम्मति से पहली किस्त से समस्त वार्डों में बेहत जरुरी मार्गों के निर्माण, पंचायत की भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने, सीवर लाइन की समस्या के निस्तारण और बिना पंचायत सदस्यों की सहमति के कोई भी विकास कार्य न कराये जाने का निर्णय लिया गया। ग्राम प्रधान जाहिरा ने पंचायत सदस्यों से एकजुट होकर पंचायत के विकास में सहयोग की अपील की। कहा कि पंचायत का विकास ही हर पंचायत सदस्य का कर्तव्य है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पंचायत के समस्त कार्य पंचायत सदस्यों और ग्रामीणों की सहमति से कराये जाएंगे। बैठक में रीतू, संगीता रावत, रजनी, निशा देवी, राशिद अली, रियाज अली, आलम, गीता, सहिना आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें