ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरशिक्षण में प्रयोगों का करें उपयोग

शिक्षण में प्रयोगों का करें उपयोग

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के टीचर लर्निंग सेंटर में रविवार को विज्ञान शिक्षकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की...

शिक्षण में प्रयोगों का करें उपयोग
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSun, 02 Feb 2020 06:07 PM
ऐप पर पढ़ें

टीएलसी में विज्ञान शिक्षकों की एक दिवसीय कार्यशालाविकासनगर। हमारे संवाददाताअजीम प्रेमजी फाउंडेशन के टीचर लर्निंग सेंटर में रविवार को विज्ञान शिक्षकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में शिक्षकों को विद्युत के चुंबकीय प्रभाव की प्रयोग के माध्यम से जानकारी दी गई। प्रशिक्षक अनुराग सिंह ने बताया कि प्रयोग प्रदर्शन शिक्षण की सर्वोत्तम युक्ति है, जिसका विज्ञान शिक्षण में उपयोग जरूरी है।प्रयोग विधि के उपयोग के दौरान छात्रों की प्रतिक्रिया देखनी जरूरी है, जिससे यह पता चल सके कि वे अनुभव से क्या सीखते हैं। बताया कि जब छात्र कोई नई चीज सीख रहे होते हैं तो उनके सामने प्रयोग प्रदर्शन करने से सीखना आसान हो जाता है। यह एक सरल विधि है जिससे कि छात्रों के सीखने की प्रवृत्ति को बढ़ाया जा सकता है। इस दौरान अरविंद तिवारी, प्रीति जैन, पीएल गुप्ता, जेपी मिश्रा, पवन पारासर आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें