ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरबीस तक दुर्गंध न रुकी तो लौटाएंगे कूड़ा वाहन

बीस तक दुर्गंध न रुकी तो लौटाएंगे कूड़ा वाहन

शीशमाबाड़ा ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़े का ट्रीटमेंट न होने से क्षेत्र में दुर्गंध के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। गांव-गांव में लोग ट्रंचिंग ग्राउंड को बंद कराने के लिए लामबंद होने लगे हैं।...

बीस तक दुर्गंध न रुकी तो लौटाएंगे कूड़ा वाहन
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSun, 11 Mar 2018 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शीशमाबाड़ा ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़े का ट्रीटमेंट न होने से क्षेत्र में दुर्गंध के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। गांव-गांव में लोग ट्रंचिंग ग्राउंड को बंद कराने के लिए लामबंद होने लगे हैं। बांयखाला युवा संघर्ष समिति ने ऐलान किया है कि 20 मार्च तक ट्रंचिंग ग्राउंड से निकलने वाली दुर्गंध को नहीं रोका जाता है तो उसके बाद प्रेमनगर से आगे कूड़े के वाहनों को नहीं बढ़ने दिया जायेगा। कहा कि सभी कूड़ा वाहनों को वापस देहरादून लौटाया जायेगा। ज्वाला जी मंदिर बांयखाला में युवा संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गयी। इसमें समिति के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब से ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा डालने का काम शुरु हुआ है तब से क्षेत्र के लोगों का जीना दूभर हो गया है। बताया कि कूड़े से निकलने वाली दुर्गंध के कारण क्षेत्र की आबोहवा में नाइट्रस ऑक्साइड, मिथेन, कार्बन डाई ऑक्साइड जैसी जहरीली गैस निकल रही हैं। जिससे सांस सबंधित बीमारियां आंतों का बुखार, टाइफाइड, गैस्ट्रोएंटेराइटिस आदि बीमारियां फैलने लगी हैं। कहा कि एक तरफ जहां ट्रंचिंग ग्राउंड के बनने से पहले पछुवादून की आबोहवा शुद्ध होती थी। दूर-दूर के लोग यहां बसने आते थे वहीं आज पछुवादून के लोगों का जीना दूभर हो गया है। कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में प्राण के अधिकार के तहत प्रदूषण मुक्त जल व वायु लेने का सभी को अधिकार दिया गया है। लेकिन ट्रंचिंग ग्राउंड बनने के बाद यहां के लोगों का जीना दूभर हो गया है। बैठक में युवाओं ने कहा कि विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर ने 20 मार्च तक ट्रंचिंग ग्राउंड से निकलने वाली दुर्गंध को रोकने का आश्वासन दिया है। जिसके चलते अभी चुप हैं। लेकिन बीस मार्च के बाद भी यदि दुर्गंध नहीं रुकती तो क्षेत्र के लोग ट्रंचिंग ग्राउंड की तालाबंदी कर उसे हमेशा के लिए तो बंद करेंगे ही साथ ही प्रेमनगर से आगे किसी भी कूड़े के वाहन को नहीं बढ़ने दिया जायेगा और कूड़े के वाहनों को प्रेमनगर से वापस देहरादून भेजा जायेगा। बैठक में सुंदर थापा, जितेंद्र कुमार, रविंद्र भट्ट, पारस थापा, विजयपाल बर्थवाल, सुरेंद्र थापा, नीलम थापा, अमित अग्रवाल, चंद्र बहादुर राय, सूर्यवीरसिंह चौहान, भगतसिंह राठौर, चतुर्वेदी, राशिद पहलवान, प्रेमसिंह नेगी, असलम, पंकज, राहुल, स्वाति, पूनम, ऋषभ, अखिलेश गुप्ता, आयुष, कविता आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें