ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरत्यूणी- रायगी-कूल्हा मोटर मार्ग से नहीं हटा मलबा, दुर्घटना का खतरा

त्यूणी- रायगी-कूल्हा मोटर मार्ग से नहीं हटा मलबा, दुर्घटना का खतरा

तहसील अंर्तगत त्यूणी- रायगी- कुल्हा मोटर मार्ग पर मलबा बोल्डर आने से मार्ग पर संकरा हो गया है। इससे मार्ग पर आवाजाही प्रभावित हो रही है। संबंधित ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई से जल्द मार्ग पर यातायात...

त्यूणी- रायगी-कूल्हा मोटर मार्ग से नहीं हटा मलबा, दुर्घटना का खतरा
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरFri, 16 Nov 2018 06:04 PM
ऐप पर पढ़ें

तहसील अंर्तगत त्यूणी- रायगी- कुल्हा मोटर मार्ग पर मलबा बोल्डर आने से मार्ग पर संकरा हो गया है। इससे मार्ग पर आवाजाही प्रभावित हो रही है। संबंधित ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई से जल्द मार्ग पर यातायात सुचारू कराने की मांग की है। त्यूणी रायगी कुल्हा मोटर मार्ग से रायगी, छुमरा, भगवत, शेडिया, मेघाटू, खडकीनल, बागीया, कुल्हा, सोलग, सासकीर आदि गांव जुड़े हैं। बरसात के दौरान मार्ग पर आए मलबे को न हटाये जाने से इन गांवों का सफर जोखिमभरा बना हुआ है। जगह-जगह मलबे व बोल्डर गिरे होने से मार्ग संकरा बना हुआ है। इससे आवाजाही प्रभावित हो रही है। पत्थरों के कारण लोग चोटिल तक हो रहे हैं। ग्रामीण मेहर सिंह, प्रीतम चौहान, मोतीराम, सहजराम, शोभाराम, आत्मा राम शर्मा, कृपाल सिंह, राम सिंह, प्रताप सिंह ने बताया कि मार्ग पर आए मलबे व बोल्डर को हटाने के लिए पहले भी कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द सुनवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। इस संबंध में ईई पीएमजीएसवाई वीके पंत ने बताया कि अवर अभियंता को निर्देशित कर जल्द मार्ग से मलबा हटवाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें