ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरदेवदार के 137 स्लीपर के साथ दो युवक गिरफ्तार

देवदार के 137 स्लीपर के साथ दो युवक गिरफ्तार

चकराता वन प्रभाग के अंतर्गत रीवर रेंज क्षेत्र में लखवाड़ बैंड पर वन विभाग की टीम ने एक लोडर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान लोडर में वेशकीमती व प्रतिबंधित प्रजाति देवदार के 137 स्लीपर वन विभाग की टीम ने...

देवदार के 137 स्लीपर के साथ दो युवक गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरFri, 25 May 2018 07:02 PM
ऐप पर पढ़ें

चकराता वन प्रभाग के अंतर्गत रीवर रेंज क्षेत्र में लखवाड़ बैंड पर वन विभाग की टीम ने एक लोडर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान लोडर में वेशकीमती और प्रतिबंधित प्रजाति देवदार के 137 स्लीपर वन विभाग की टीम ने बरामद किए। वन विभाग की टीम ने लोडर सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। देवदार के स्लीपर और लोडर को वन विभाग ने सील कर दिया है।पिछले कई दिनों से वन विभाग को देवदार की अवैध लकड़ी की तस्करी किए जाने की सूचना मिल रही थी। जिस पर वन विभाग की टीम ने गुरुवार की रात को लकड़ी तस्करों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया। देर रात को यमुना पुल की ओर से एक लोडर कालसी की ओर आ रहा था। वन विभाग की टीम ने लोडर को घेरकर लखवाड़ बैंड के पास रोक दिया। लोडर की तलाशी लेने पर लोडर देवदार के स्लीपरों से भरा हुआ मिला। जिस पर वन विभाग की टीम ने लोडर में बैठे लोगों से लकड़ी के दस्तावेज मांगे। लेकिन उनके पास से कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। जिस पर टीम ने लोडर से 137 देवदार के स्लीपर बरामद कर लोडर को कब्जे में ले लिया। लोडर सवार दो लोगों को चैनसिंह पुत्र रामंद्र सिंह और सुरेंद्र सिंह पुत्र मोहर सिंह दोनों निवासी ग्राम क्यारी पोस्ट रवासी जिला टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया। रीवर रेंज अधिकारी वीडी सकलानी ने बताया कि आरोपी तस्कर लकड़ी को थत्यूड़ जौनपुर से बेचने के लिए ले जा रहे थे। जिसे पकड़ लिया गया। बताया कि पकड़ी गयी लकड़ी की कीमत करीब एक लाख रुपये है। बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। बताया कि आरोपियों के लोडर और लकड़ी को रीवर रेंज कार्यालय डाकपत्थर में सील कर दिया है। वन विभाग की टीम में दरोगा रामप्रकाश पालीवाल, मेहरवान सिंह विष्ट, राजेंद्र बिजल्वाण, हरपाल नेगी, इकेश राणा, देवेंद्र कुमार, व तरुण शर्मा शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें