विकासनगर। भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा मंत्रालय की ओर से इंस्पायर अवार्ड 2020-21 के लिए अनुनाद पब्लिक स्कूल चांदपुर के दो छात्रों का चयन किया गया है। छात्रों का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन होने से स्कूल परिवार सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। प्रधानाचार्य सुनीता रावत ने बताया कि कक्षा नौ के छात्र ऋषि कुमार और कक्षा छह की छात्रा वैष्णवी का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है। इससे विद्यालय स्टाफ, छात्राओं और उनके परिजनों समेत पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। बताया कि इन दोनों छात्र- छात्राओं ने इस अवार्ड के लिए अपने मॉडल के प्रोजेक्ट पेश किए थे। जिसके आधार पर दोनों छात्रों का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन हुआ है। उन्होंने छात्रों के इस उपलब्धि को स्कूल के लिए गौरव की बात कहा।
अगली स्टोरी