ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरआंधी तूफान में पेड़ गिरने से भवन क्षतिग्रस्त

आंधी तूफान में पेड़ गिरने से भवन क्षतिग्रस्त

खतार गांव की अनुसूचित बस्ती कुल्हाड़ा में शनिवार दोपहर आंधी तूफान के चलते पेड़ गिरने से दो आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गये। पीड़ित ग्रामीणों ने इसकी सूचना तहसील प्रशासन को देकर मदद की गुहार लगाई...

आंधी तूफान में पेड़ गिरने से भवन क्षतिग्रस्त
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSat, 24 Feb 2018 07:56 PM
ऐप पर पढ़ें

खतार गांव की अनुसूचित बस्ती कुल्हाड़ा में शनिवार दोपहर आंधी तूफान के चलते पेड़ गिरने से दो आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गये। पीड़ित ग्रामीणों ने इसकी सूचना तहसील प्रशासन को देकर मदद की गुहार लगाई है। ग्रामीण मादू दास और घना ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि दोपहर के समय अचानक बदले मौसम के बाद तेज आंधी और तूफान ने उनका घर तबाह कर दिया। तूफान के चलते उनके भवन पर पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे इस बारिश में उनके पास सर छुपाने को जगह नहीं है। पीड़ितों ने तहसील प्रशासन से जल्द मामले पर संज्ञान लेते हुए मदद की गुहार लगाई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें