वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो श्रमिकों की मौत
हरबर्टपुर-देहरादून हाईवे पर जस्सोवाला पुल के पास रविवार देर रात को अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जबरदस्त टक्कर मार...
हरबर्टपुर-देहरादून हाईवे पर जस्सोवाला पुल के पास वाहन की चपेट में आने से कंपनी में काम करने वाले दो श्रमिकों की मौत हो गई। चालक घटना के बाद वाहन सहित फरार हो गया। बाइक सवार दोनों युवक लांघा रोड स्थित कंपनी में श्रमिक थे।
पुलिस के अनुसार 26 दिसंबर रविवार रात को करीब दस बजे लांघा रोड स्थित एक कंपनी में काम करने वाले दो श्रमिक बाइक पर सवार होकर हरबर्टपुर से लांघा रोड की ओर आ रहे थे। तभी जस्सोवाला पुल के पास सहसपुर की ओर से हरबर्टपुर की ओर जा रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को जबरदस्त टक्कर मार दी। बाइक पलटने के बाद दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। इस पर सहसपुर थानाध्यक्ष विनोद राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची। जहां दोनों युवक सड़क किनारे लहूलुहान हालत में घायल अवस्था में पड़े हुए थे। पुलिस घायलों को लेकर लेहमन अस्पताल पहुंची जहां देररात उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक सवार युवकों की पहचान संदीप (35) पुत्र संतराम निवासी बिजनौर यूपी हाल निवासी छरबा और सिद्धार्थ (21) पुत्र किशन कुमार निवासी दिनकर विहार दुर्गा विहार पश्चिमवाला रोड विकासनगर के रूप में हुई। एसओ विनोद राणा ने बताया कि घटना के बारे में मृतक युवकों के परिजनों को सूचना दी गई। सोमवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा भरने की प्रक्रिया की गई। दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। बताया कि परिजनों की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा। बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बताया कि जल्द वाहन और चालक का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।
