स्मैक तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार
स्मैक तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से पुलिस ने 14.60 ग्राम स्मैक बरामद की...

स्मैक तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से पुलिस ने 14.60 ग्राम स्मैक बरामद की है। एक आरोपी के पास से पुलिस ने 18 हजार पांच सौ रुपये की नगदी भी बरामद की है। कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
रविवार देर रात को डाकपत्थर पुलिस ने 8.25 ग्राम स्मैक के साथ डाकपत्थर बस स्टैंड के पास जीवनगढ़ वाले रास्ते से आलम पुत्र फतेह मोहम्मद निवासी जीवनगढ़ विकासनगर को गिरफ्तार किया है। दूसरे मामले में पुलिस ने डाकपत्थर रोड से देर रात को 6.30 ग्राम स्मैक के साथ फरहान पुत्र फरमान निवासी अठ्ठाइस फुटा रोड विकासनगर को गिरफ्तार किया है। फरहान के पास से पुलिस ने स्मैक बेचकर 18 हजार पांच सौ रुपये की नगदी व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया है। चौकी इंचार्ज कुंदनराम ने बताया कि दोनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में कांस्टेबल सचिन, तेजेंद्र, सोनूराम, संदीप व पूरन आदि शामिल रहे।
