ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरबहुउद्देश्यीय शिविर में आई बीस शिकायतें

बहुउद्देश्यीय शिविर में आई बीस शिकायतें

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को तहसील क्षेत्र की दूरस्थ पंचायत पपड़ियान में बहुउद्देश्यीय शिविर लगाया...

बहुउद्देश्यीय शिविर में आई बीस शिकायतें
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSat, 25 Sep 2021 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

एसडीएम ने अधिकारियों को दिए शिकायत दूर करने के निर्देश

जूनियर हाईस्कूल में शिक्षकों की तैनाती करने की उठाई मांग

विकासनगर। संवाददाता

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को तहसील क्षेत्र की दूरस्थ पंचायत पपड़ियान में बहुउद्देश्यीय शिविर लगाया गया। शिविर में बीस शिकायतें दर्ज की गई, जिनके निर्धारित समय पर निस्तारण के लिए एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। ग्राम प्रधान ने जूनियर हाईस्कूल में मात्र एक शिक्षक होने पर नाराजगी जताते हुए पर्याप्त शिक्षकों की तैनाती की मांग प्रशासनिक अधिकारियों के सामने रखी।

एसडीएम विनोद कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि प्रत्येक समस्या के समाधान के लिए सरकार की ओर से समय निर्धारित किया गया है। नियत समय पर समस्या का निर्धारण नहीं होने की दशा में ग्रामीण प्रशासन से शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शिविर के दौरान ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह ने अधिकारियों को बताया कि गांव में बिजली, पानी और यातायात की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। जबकि पेयजल लाइनों के क्षतिग्रस्त होने के बाद समय पर पानी की आपूर्ति बहाल नहीं की जाती है। उन्होंने बताया कि जूनियर हाईस्कूल पपड़ियान में इन दिनों सिर्फ एक ही शिक्षक तैनात है। तीन कक्षाओं का संचालन एक शिक्षक के सहारे होने से छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। कहा कि विद्यालय के एक शिक्षक की पदोन्नति होने के बाद से ही विभाग ने अन्य शिक्षकों की तैनाती नहीं की है। जबकि इसकी सूचना उप शिक्षाधिकारी कार्यालय को दी जा चुकी है। कहा कि शिविर में जिलाधिकारी की मौजूदगी की संभावना को देखते हुए विभाग ने दूसरे विद्यालय से एक दिन के लिए शिक्षक की तैनाती की व्यवस्था की थी। लेकिन डीएम का दौरा निरस्त होते ही शिक्षक की तैनाती भी निरस्त कर दी गई है। प्रधान ने शिक्षा विभाग पर ग्रामीण छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की। इसके साथ ही ग्रामीणों ने सिंचाई गूलों की मरम्मत, गांव के संपर्क मार्गों की मरम्मत के साथ ही गांव में बहुउद्देश्यीय भवन के निर्माण की मांग अधिकारियों के सामने रखी। प्रधान ने समाज कल्याण की योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों के आवेदन संबंधित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किए। इस दौरान बीडीओ अमर सिंह, सहायक समाज कल्याण अधिकारी पूजा पाल, एसडीओ लघु सिंचाई सतीश शर्मा, संदीप, दिनेश चौहान आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें