ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरव्यापार समझौता किसानो व डेयर सेक्टर के लिए खतरा:टिकैत

व्यापार समझौता किसानो व डेयर सेक्टर के लिए खतरा:टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ने क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी आरसीईपी को नकारते हुए चेतावनी दी है कि व्यापार समझौता कृषि पर आधारित लोगोकी आजीविका, बीजो पर उनके प्रभुत्व...

व्यापार समझौता किसानो व डेयर सेक्टर के लिए खतरा:टिकैत
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSat, 07 Sep 2019 07:46 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी आरसीईपी को नकारते हुए चेतावनी दी है कि व्यापार समझौता कृषि पर आधारित लोगों की आजीविका, बीजों पर उनके प्रभुत्व और डेयरी सेक्टर को खतरे में डालेगा। कहा कि भारत सरकार को सोलह समझौता करने वाले देशों चीन, न्यूजलैंड, आस्ट्रेलिया व इस समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले आसियान देशों के सामने घुटने न टेके। कहा कि ये देश अपने देशों के बड़े कृषि व्यवसाइयों को लाभ पहुंचाना चाहते हैं। लेकिन भारत जैसे देश में किसानों को इससे बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा।विकासनगर पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता का विकासनगर में यूनियन के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। बाद में मंडी परिषद के सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हुए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि भारत सरकार चीन और न्यूजीलैंड से सेब और दूध का एक बहुत बड़ा समझौता करने जा रही है। जिससे देश के किसान, पशुपालक, कास्तकार मजदूरों की रोजी रोटी छिन जायेगी। कहा कि यदि भारत सरकार इस तरह का समझौता करती है तो भाकियू देशभर में व्यापक स्तर पर आंदोलन शुरु करेगी। भाकियू नेता ने कहा कि मंडियां किसानों से आढत न वसूले। बल्कि मंडी समितियों को किसानों के खेतों से ही माल वसूलने की कार्रवाई करनी चाहिए। नहीं तो किसानों को सब्सिडी देने की व्यवस्था की जाय। किसान नेता ने कहा कि उत्तराखंड सरकार को पलायन को रोकने के लिए मजबूती से कार्य करना चाहिए। इस मौके पर हरिद्वार के जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री, जिलाध्यक्ष विमल तोमर, महासचिव पंजाब सिंह मंजीठिया, अरुण चौधरी, विवेक बिष्ट, जयपाल, संजय खन्ना, सचिन, भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। किसान यूनियन के प्रवक्ता टिकैत ने बरोटीवाला, भीमावाला, हरबर्टपुर आदि क्षेत्रों में किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें