ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरपछुवादून में स्वास्थ्य कर्मी सहित तीन लोग कोरोना संक्रमित

पछुवादून में स्वास्थ्य कर्मी सहित तीन लोग कोरोना संक्रमित

विकासनगर क्षेत्र में मंगलवार को एक स्वास्थ्य कर्मी सहित कुल तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य कर्मी के संक्रमित पाए जाने के बाद तीन डॉक्टर सहित कुल सात स्वास्थ्य कर्मियों को...

पछुवादून में स्वास्थ्य कर्मी सहित तीन लोग कोरोना संक्रमित
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरTue, 11 Aug 2020 04:01 PM
ऐप पर पढ़ें

विकासनगर क्षेत्र में मंगलवार को एक स्वास्थ्य कर्मी सहित कुल तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य कर्मी के संक्रमित पाए जाने के बाद तीन डॉक्टर सहित कुल सात स्वास्थ्य कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है। संक्रमित स्वास्थ्य कर्मी की ड्यूटी इन दिनों इमरजेंसी यूनिट में भी लगी थी, जिसके चलते दो दिनों के लिए अस्पताल की इमरजेंसी को बंद कर दिया गया है।नोडल अधिकारी डा. प्रदीप चौहान ने बताया कि उप जिला चिकित्सालय के फ्लू क्लीनिक में तैनात वार्ड ब्वॉय और उसके एक परिजन में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वार्ड ब्वॉय में संक्रमण की पुष्टि के बाद फ्लू क्लीनिक में तैनात तीन डॉक्टर और चार अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। टेस्ट में सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने तक तीनों डॉक्टर सहित सात कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है। इसके साथ ही डाकपत्थर क्षेत्र के एक यूजेवीएनएल कर्मी में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी संक्रमित मरीजों के परिजनों को क्वारंटाइन कर अन्य संपर्कों की पहचान की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें