ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरजौनसार बावर में मार्ग बंद होने से हजारों की आबादी कैद

जौनसार बावर में मार्ग बंद होने से हजारों की आबादी कैद

मंगलवार दोपहर बाद क्षेत्र में हुई बारिश ने तीन मोटर मार्गों पर यातायात का पहीया थाम दिया। दूसरे दिन भी मार्गों पर यातायात सुचारू नहीं हो सका। इससे सम्बंधित हजारों की आबादी गांवों में कैद हो गई है।...

जौनसार बावर में मार्ग बंद होने से हजारों की आबादी कैद
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरWed, 10 Jul 2019 06:12 PM
ऐप पर पढ़ें

मलबा आने से क्षेत्र के तीन मोटर मार्ग हैं प्रभावित चकराता। हमारे संवाददातामंगलवार दोपहर बाद क्षेत्र में हुई बारिश ने तीन मोटर मार्गों पर यातायात का पहिया थाम दिया। दूसरे दिन भी मार्गों पर यातायात सुचारू नहीं हो सका। इससे सम्बंधित हजारों की आबादी गांवों में कैद हो गई है। हालांकि, दोपहर बाद लोनिवि और पीएमजीएसवाई की जेसीबी मशीनों ने मार्गों से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है। मंगलवार दोपहर से शुरू हुई बारिश के चलते लोनिवि साहिया के अधीन हरिपुर मिनस, लोनिवि चकराता के अछेड़पुल मटियावा और पीएमजीएसवाई के बाणाधार चिल्हाड़ मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा आ गया। इसके चलते दोपहर बाद से ही तीनों मार्गों पर यातायात ठप हो गया। इस दौरान मार्गों पर दौड़ रही गाड़ियों के पहिये भी मलबा आने के कारण थम गये। घंटों तक लोग मार्गों पर मलबा हटने का इंतजार करते रहे। इस दौरान जरुरी काम काज से निकले लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ी। कई लोग तो वैक्लपिक मार्गों से होकर लंबा सफर करते हुए अपने गणतव्यों तक पहुंचे। हालांकि, लोनिवि साहिया ने करीब तीन घंटे बाद मौके पर जेसीबी भेजकर मलबा हटाने का काम शुरू करा दिया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह जेसीबी ने मार्ग पर गाड़ी निकलने लायक रास्ता बनाया। रात करीब नौ बजे मार्ग खुलने पर राहगीरों ने राहत की सांस ली। लेकिन, लोनिवि चकराता के अछेड़पुल मटियावा और पीएमजीएसवाई के बाणाधार चिल्हाड़ मार्ग पर दूसरे दिन भी यातायात सुचारू नहीं हो सका। लोनिवि व पीएमजीएसवाई के अधिकारियों ने दोपहर के समय दोनों मार्गों से मलबा हटाने के लिए जेसीबी भेज दी। लेकिन, देर शाम तक भी मार्गों पर यातायात सुचारू नहीं हो सका। इस सम्बंध में लोनिवि के ईई बीडी भट्ट व पीएमजीएसवाई के ईई बीसी पंत ने बताया कि बंद मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं। जल्द मार्गों पर यातायात सुचारू करा दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें